चंदौली। मनराजपुर की घटना ने पुलिस को सवालों में घेरे में खड़ा कर दिया है। विपक्षी दलों के नेताओं के आरोपों व बवाल के बाद महकमा बैकफुट पर है। सैयदराजा एसओ समेत आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। एएसपी पूरे प्रकरण की जांच कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर अन्य पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिर सकती है।
मनराजपुर गांव में गैंगस्टर को पकड़ने के लिए दबिश देने पहुंची पुलिस पर परिवारवालों के साथ जमकर मारपीट करने के आरोप लगे हैं। युवती की मौत भी हो गई। परिजनों ने सैयदराजा एसओ समेत महिला कांस्टेबल व अन्य पुलिसकर्मियों पर मारपीट कर युवती की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। इस पर एसओ उदयप्रताप सिंह, संजय सिंह, चार महिला कांस्टेबल समेत अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने एएसपी को प्रकरण की जांच सौंपी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर अन्य पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिर सकती है।