fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli news: मंदिर में शादी रचाने के बाद 60 हजार नकदी व आभूषण लेकर भागी लुटेरी दुल्हन, वर पक्ष के साथ ढूंढ रही पुलिस

चंदौली। मंदिर में युवक से शादी रचाई। इसके बाद लुटेरी दुल्हन मौका देखकर फरार हो गई। मामला सदर कोतवाली के कोड़रिया गांव का है। वर पक्ष के साथ ही पुलिस अब युवती को ढूंढ रहे हैं।

 

बदायूं जिले के चरबाना थाना के नवईं गांव निवासी संदीप शादी करने के लिए रिश्तेदारों के साथ चंदौली आया था। यहां पूजा गुप्ता नामक युवती से शादी की बात तय थी। युवती को सैयदाराजा बाजार के समीप सामान की खरीदारी कराई गई। शादी के लिए वर-वधु सदर कोतवाली के कोड़रियां गांव स्थित एक मंदिर पर पहुंचे। यहां दोनों की शादी कराई गई। इसके बाद राजी-खुशी दुल्हन की विदाई कर दी गई। जिला मुख्यालय के समीप दुल्हन ने टायलेट का बहाना बनाकर गाड़ी से उतर गई। काफी देर बाद जब वापस नहीं लौटी तो वर पक्ष के लोगों ने गाड़ी से उतरकर देखा तो उसका कहीं अता-पता नहीं था। पीड़ित पक्ष ने बुधवार को सदर कोतवाली में तहरीर देकर मामले से अवगत कराया। आरोप लगाया कि युवती 60 हजार नकदी समेत आभूषण लेकर फरार हो गई। पुलिस युवती की तलाश में जुटी है।

 

Back to top button