चंदौली। भाजपा में शामिल होने के बाद शालिनी यादव के प्रथम आगमन पर अलीनगर के सकलडीहा रोड स्थित ज्योति कान्वेंट स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। वाराणसी लोकसभा चुनाव की पूर्व प्रत्याशी ने इसके लिए कार्यकर्ताओं का आभार जताया। साथ ही भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व के सबसे शक्ति शाली देश बनने की तरफ अग्रसर है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। पहले जहां यूपी बीमारू राज्य कहा जाता था, आज वही प्रदेश विकास की नई गाथा लिख रहा है। कहा कि मैं चंदौली की बहू हूं और मुगलसराय आना अपने घर आने जैसा है। शालिनी पूर्व राज्य सभा उपसभापति बाबू श्यामलाल यादव की बहू हैं। समारोह की अध्यक्षता कर रहे सतीश चौहान जिलाध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ ने कहा कि शालिनी यादव एक संघर्षशील युवा महिला नेत्री है जो गरीबों व असहाय लोगो के लिए हमेशा संघर्ष करती रहती है।भारतीय जनता पार्टी को ऐसे ही नेता की जरूरत है जो जनता से जमीनी स्तर से जुड़ कर समाज के पिछड़ों व दलितों लिए कार्य करने के साथ ही उनके हितों की लड़ाई लड़ सके। कार्यक्रम में विमलेश कुमार,वीरेंद्र प्रताप सिंह, बबलू सिंह, राहुल सिंह, अजीत, सुनील केशरी, प्रदीप केशरी,पारस यादव,मुनेश्वर अग्रहरी, अनिल मौर्य, प्रकाश मंडल,सनोज कुमार,हेमंत विश्वकर्मा, ई.मनोज यादव,अनिता कुशवाहा, नविता शर्मा, तापसी मंडल, राजकुमारी यादव, सीमा कुमारी,रीना देवी, संतोषी कुमारी, सरोज देवी आदि मौजूद रहे।