
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के गुरेरा गांव में गुरुवार शाम सड़क हादसे में 9 वर्षीय बालक कल्लू पुत्र पवन तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गया। कल्लू दुकान से सामान लेने गुरेरा रोड पर गया था। सड़क पार करते समय चहनियां की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उसे मधु कुंज मिठाई की दुकान के पास जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बच्चा सड़क से उछलकर किनारे जा गिरा, जिससे उसका एक हाथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। भागने के प्रयास में पिकअप डिवाइडर से टकरा गई, जिससे ड्राइवर भी आंशिक रूप से घायल हो गया। कल्लू के पिता पेंटर हैं। तीन बेटों में कल्लू मझला है। सूचना मिलते ही बलुआ थाना प्रभारी डॉ. आशीष मिश्रा मौके पर पहुंचे, बच्चे को ट्रॉमा सेंटर भिजवाया गया और पिकअप को कब्जे में लेकर कर थाना भेजा गया।