चंदौली। विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार बंद होने के बाद प्रत्याशियों की निगरानी की जा रही है। उनकी गतिविधियों के साथ ही आचार संहिता उल्लंघन पर नजर रखी जा रही है। इसके लिए जिले में 97 टीमों का गठन कर सक्रिय कर दिया गया है।
जिले में सात मार्च को मतदान होगा। ऐसे में प्रचार-प्रसार की प्रक्रिया मतदान से 48 घंटे पहले यानी शनिवार की शाम छह बजे ही बंद हो गया। इसके बावजूद प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए तरह-तरह के जुगत लगा सकते हैं। उन्हें प्रलोभन देकर अपने पाले में करने का प्रयास किया जा सकता है। इसमें आचार संहिता का उल्लंघन करने में भी प्रत्याशी व उनके समर्थक पीछे नहीं रहेंगे। इसको देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने उड़नदस्ता की 16 नई टीमों का गठन किया है। ऐसे में उड़न दस्ता की अब कुल 36 टीमें हो गई हैं। उन्हें आचार संहिता उल्लंघन की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा चार सहायक प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्रों में निगरानी कर रहे हैं। 12 वीडियो निगरानी टीमें भी सक्रिय हैं। जिले की सीमाओं पर स्थित 15 नाकों पर स्टैटिक टीम तैनात है।
सीमा पर रखी जा रही पैनी नजर
मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता। सीमाओं पर पैनी नजर रखी जा रही है। इस दौरान यदि कोई शराब, करेंसी लेकर अथवा आचार संहिता का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई तय है।