fbpx
क्राइमचंदौली

पूर्वांचल टाइम्स की खबर का असर : सड़क पर खुलेआम कट्टा लहराकर धमकी देने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने लिया एक्शन

चंदौली। पूर्वांचल टाइम्स की खबर का असर रहा कि सड़क पर खुलेआम कट्टा लहराते हुए धमकी देने वाला युवक घटना के 24 घंटे के अंदर सलाखों के पीछे पहुंच गया। पुलिस ने एक्शन लेते हुए कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दरअसल, इस खबर को पूर्वांचल टाइम्स ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसको पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लिया।

 

सोशल मीडिया पर दो तीन दिन पुराना वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक युवक हाथ में कट्टा लिए एक परिवार को धमकी देता नजर आ रहा था। दोनों पक्षों में गाली-गलौच भी हुई। परिवार के लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। आरोप लगाया कि सकूराबाद का रहने वाला महमूद खान उर्फ सिंकू अवैध असलहा लेकर जान से मारने की नियत से आया था। खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस हरकत में आई। सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि वीडियो की जांच की गई। वैसे घटनास्थल रामनगर थाना क्षेत्र में आता है। हालांकि आरोपित युवक सकूराबाद का रहने वाला है। इसलिए मुगलसराय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

 

Back to top button