fbpx
क्राइमचंदौली

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर लुटेरा, हिस्ट्रीशीटर, गैंगस्टर समेत 11 मुकदमे

चंदौली। बलुआ थाने की पुलिस ने शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा, कारतूस व अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई। शातिर बदमाश थाने का हिस्टीशीटर है। वहीं गैंगस्टर समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

 

पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए वाहनों, संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर लुटेरा भलेहटा पुलिस के पास मौजूद है। इस पर पुलिस सक्रिय हो गई। वहीं घेरेबंदी कर उसे धर-दबोचा। गिरफ्तार आरोपित सराय रसूलपुर (सेमई का पूरा) निवासी आशू यादव पुत्र अमरनाथ यादव लूट की घटनाओं में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ बलुआ, इलिया, मुगलसराय, सैयदराजा थाने में 11 मुकदमे दर्ज हैं। उस पर हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर एक्ट भी लगा है। ऐसे में पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी।

Back to top button