चंदौली। पिता ने बेटे के अपहरण की सूचना पुलिस को दी। इससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई। बाद में पता चला कि लड़के की मां ही बिना किसी को भनक लगे चोरी से उसे लेकर चली गई थी। बलुआ थाने में घंटों पंचायत चली। पुलिस ने मां को समझाया और बेटे को पिता को सुपुर्द कर दिया।
बलुआ थाना प्रभारी के अनुसार मथेला गांव निवासी सूचित मौर्या की शादी इटवा गांव निवासी शालू मौर्या से हुई थी। उनका पत्नी से तलाक का मुकदमा चल रहा था। उनका एक पुत्र है जो पिता के साथ रहता था। रविवार को सूचित की गैरमौजूदगी में मां चोरी से बेटे को लेकर चली गई। पिता ने बेटे को गायब देख 112 नंबर पर फोनकर उसके अपहरण की सूचना दी। बताया कि दो महिलाओं ने पुत्र का अपहरण कर लिया है। इसकी जानकारी होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। पुलिस अपहरण की सूचना के बाद हलकान हो गई। पुलिस ने बाद में छानबीन की तो पता चला कि बेटे को मां ही लेकर चली गई है। पुलिस ने मां को बुलाया और बेटे को पिता को सुपुर्द कर दिया। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।