चंदौली। कमालपुर धीना क्षेत्र के देवकली गांव में डायरियां की बीमारी पैर पसार रही है। इसकी चपेट में लगभग आधा दर्जन लोग आए हैं। उनका इलाज कमालपुर स्थित निजी अस्पताल में चल रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव निवासी प्रेमचंद (65वर्ष), सुशील कुमार (25वर्ष), नेहा देवी (28वर्ष), अंकुश (डेढ़ वर्ष), अमित कुमार (5वर्ष), कमला देवी (60वर्ष) डायरिया की चपेट में हैं। एक के बाद एक लोगों की तबीयत बिगड़ती चली गई। परिजनों ने हालत खराब होने पर निजी अस्पतालों में भर्ती कराया। स्वास्थ्य विभाग इससे अनभिज्ञ है। ग्रामीणों ने सीएमओ का ध्यान आकृष्ट कराते हुए गांव में शिविर लगवाने व स्वास्थ्य विभाग की टीम नियुक्त करने की मांग की है।