
चंदौली। जिले के डीडीयू नगर (मुग़लसराय) में ट्रैफिक जाम की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। नगर की प्रमुख सड़कों पर दिनभर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं, जिससे स्थानीय निवासियों, व्यापारियों और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को दूर करने के लिए चंदौली एसपी आदित्य लांघे ने पहल की है। अब ट्रैफिक पुलिस ड्रोन कैमरों की मदद से जाम के कारणों और समाधान के लिए प्रयास कर रही है।
ड्रोन कैमरों से की गई निगरानी
यातायात पुलिस ने नगर के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों की वीडियोग्राफी के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया। विशेष रूप से जीटीआर ब्रिज से सुभाष पार्क तक लगभग 1.5 किलोमीटर लंबे मार्ग पर ड्रोन के जरिए जाम के कारणों की पहचान की गई। यह नहीं चंदासी कोयला मंडी में ट्रकों के खड़े होने की स्थिति का भी जायजा लिया गया।
तकनीकी उपायों से समाधान की उम्मीद
ट्रैफिक पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरों के उपयोग को एक आधुनिक समाधान के रूप में देखा जा रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन और यातायात विभाग मिलकर इस समस्या का स्थायी समाधान खोज पाते हैं या नहीं।
एसपी की पहल होगी मददगार
एसपी आदित्य लांघे ने बताया कि ड्रोन के जरिए नगर में सर्वाधिक जाम वाले स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है। उन कट को बंद किया जाएगा जहां सबसे ज्यादा जाम लग रहा है। चंदासी कोयला मंडी में ट्रक कहां खड़े हो सकते हैं उन स्थानों को भी ड्रोन के जरिए चिन्हित किया जा रहा है। सड़क चौड़ीकरण का काम पूर्ण होने तक यातायात को व्यवस्था को दुरुस्त रखना प्राथमिकता है।