चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के बजरडीहा गांव में शनिवार की रात जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष के दौरान महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जबकि पुत्री गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है।
बजरडीहा गांव में बीते बुधवार को लेखपाल जावेद ने गांव समाज की जमीन का सीमांकन और पैमाइश की थी। गांव की 55 वर्षीय बिफनी पत्नी बुधराम चेरो के नाम से जमीन का पट्टा हुआ था। राम बहाल, रघुनाथ और अरविंद चेरो का जमीन पर कब्जा था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद था। आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने शनिवार की रात्रि लाठी-डंडे से लैस होकर बिफनी के घर पर धावा बोल दिया। बिफनी और उसकी पुत्री संभा को लाठी डंडे से बुरी तरह पीटा। बिफनी को घायलावस्था में गांव के जंगल के पास नाले में फेंक दिया। बिफनी की पुत्री संभा जख्मी हालत में हो हल्ला मचाया तो गांव के लोग जुटे और इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। ग्राम प्रधान संजय यादव अपनी गाड़ी से दोनों घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां इलाज के दौरान कुछ ही देर में बिफनी ने दम तोड़ दिया। पुत्री संभा की हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। नौगढ़ थानाध्यक्ष दीनदयाल पांडे और थानाध्यक्ष चकरघट्टा हरिश्चंद्र सरोज मय फोर्स मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय के लिए भेज दिया। आरोपितों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है।