
चंदौली। मतदान कार्मिकों के डेटा का दूसरा रेंडमाइजेशन हो चुका है। अब द्वितीय चरण का प्रशिक्षण शुरू होगा। इसके लिए विकास भवन में ड्यूटी बांटी जा रही है। रविवार को छुट्टी के दिन भी विकास भवन से ड्यूटी बंटेगी। मुख्य विकास अधिकारी व प्रभारी अधिकारी कार्मिक अजितेंद्र नारायण ने कार्मिकों को ड्यूटी प्राप्त करने का निर्देश दिया है।
जिले में सात मार्च को चुनाव होगा। इसके लिए सात हजार से अधिक मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। कार्मिकों के पहले चरण का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। दूसरे चरण के प्रशिक्षण की तैयारी में प्रशासन जुटा हुआ है। इसके लिए ड्यूटी का वितरण किया जा रहा है। विकास भवन से कार्मिकों को ड्यूटी पत्र दिया जा रहा है। सीडीओ ने बताया कि रविवार को भी विकास भवन सभागार में ड्यूटी का वितरण होगा। कार्मिक समय से उपस्थित होकर ड्यूटी प्राप्त कर लें। निर्वाचन ड्यूटी से भागने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।