fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाहेल्थ

चकिया विधायक व भाजपा पदाधिकारियों ने लगवाया कोरोना रोधी बूस्टर डोज, टीकाकरण के लिए किया जागरूक

तरुण भार्गव

चंदौली। खतरनाक कोरोना वायरस पर पूरी तरह काबू पाने को जिले का स्वास्थ्य विभाग शासनादेश के अनुरूप अपने अभियान को आगे बढ़ा रहा है। कैंप लगाकर कोरोना रोधी टीके की तीसरी डोज लगाई जा रही है। इसके लिए अगल-अलग तिथियां भी घोषित कर दी गई हैं। रविवार को चकिया क्षेत्र में कैंप लगाकर टीकाकरण किया गया। चकिया विधायक कैलाश खरवार व भाजपा के कई पदाधिकारियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया पर पहुंचकर करोना रोधी वैक्सीन की तीसरी डोज लगवाई। विधायक ने लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया। तीसरी डोज लगवाने की अपील की है। पिछले कुछ दिनों से जिले में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी गई है। जिसको लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट है। चकिया तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव में निर्धारित तिथियों पर कैंप लगाकर तीसरी डोज लगाने का अभियान चलाया जा रहा है।

पीडीडीयू नगर में टीकाकरण कैंप का शुभारंभ
पीडीडीयू नगर में भी टीकाकरण कैंप का शुभारंभ हुआ। नगर पालिका चेयरमैन सहित संतोष खरवार और सभासद अशोक जायसवाल सहित गणमान्यजनों ने बूस्टर डोज लगवाया। एडिशनल सीएमओ डा. आरबी शरण ने बताया कि पीडीडीयू नगर में 15 स्थानों पर कैंप लगवाया गया। 

Back to top button