चंदौली। चकिया क्षेत्र के सिकंदरपुर और बरौझी गांव के सिवान में लगी आग में किसानों की 40 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। घटना पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मामले का संज्ञान लिया है। सीएम आफिस की ओर से किए गए ट्वीट में संबंधित अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर किसानों को हुई क्षति का आंकलन कर यथोचिज मुआवजा दिलाने की दिशा में पहल और आग लगने के कारणों की जांच की बात कही गई है।
आग लगने से 22 किसानों की 40 बीघा खड़ी गेहूं की फसल जली
सिकंदरपुर व बरौझी गांव के सिवान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। 22 किसानों की लगभग 40 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई माना जा रहा कि विद्युत शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी। कारण चाहे जो भी रहा हो, लेकिन खेत में खड़ी किसानों की खून-पसीने की कमाई धू-धूकर जल गई। किसान आग के आगे बेबस नजर आए। फायरब्रिगेड की टीम ने दो घंटे मशक्कत कर आग पर काबू पाया। तब तक गेहूं जलकर नष्ट हो गया था। मामला अखिलेश यादव तक पहुंच गया है। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडलर पर पूरी घटना का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि चकिया के सिकंदरपुर में आग से किसानों की 40 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सरकार बताए कि इसकी भरपाई कौन करेगा। हालांकि सीएम ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए घटना की जांच और किसानों को मुआवजा दिलाने की बात कही गई है। सीएम तक बात पहुंचने के बाद किसानों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है। चकिया एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा घटनास्थल का जायजा लेने और प्रभावित किसानों से वार्ता के बाद रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं।