fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली: 49 हजार लाभार्थी करा लें आधार प्रमाणीकरण, वरना रुकेगी पेंशन, डीएम ने की अपील

चंदौली। आधार प्रमाणीकरण न कराने वाले वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियों को इस बार धनराशि से वंचित होना पड़ सकता है। इसके लिए शासन ने 30 मई तक की तिथि निर्धारित की है। किसी सहज जनसेवा केंद्र अथवा डाकघर में जाकर लाभार्थी अपना आधार प्रमाणीकरण करा सकते हैं। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सभी लाभार्थियों से जल्द से जल्द आधार प्रमाणीकरण कराने का अनुरोध किया है।

जिले में वृद्धावस्था पेंशन के 86 हजार 702 लाभार्थी हैं। इसके सापेक्ष महज 36 हजार 996 लाभार्थियों ने ही अपना आधार प्रमाणीकरण कराया है। शेष 49 हजार 706 लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया गया है। शासन ने 30 मई तक सभी लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण कराने का निर्देश दिया है। जिसका आधार प्रमाणीकरण होगा, उसी के खाते में इस बार पेंशन की धनराशि भेजी जाएगी।

सीएससी व डाकघरों में सुविधा मौजूद
जिलाधिकारी ने बताया कि लाभार्थियों को आधार प्रमाणीकरण के लिए भटकने की जरूरत नहीं है, बल्कि अपने घर के नजदीक किसी सहज जनसेवा केंद्र अथवा डाकघर में जाकर आधार प्रमाणीकरण करा सकते हैं। इससे पेंशन की किस्त निर्वाध रूप से उनके खाते में पहुंचती रहेगी। बिना आधार प्रमाणीकरण वाले लाभार्थियों को पेंशन की धनराशि से वंचित होना पड़ सकता है।

Back to top button