चंदौली। कलयुगी मां ने नवजात बच्ची को पैदा होने के बाद मरने के लिए लावारिस हाल में छोड़ दिया। मामला पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल का है। किसी ने पीआरवी को इसकी सूचना दी। पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया और को जन्म देने वाली मां की तलाश में जुट गई है।
जिला अस्पताल परिसर में नवजात बच्ची को देखकर लोग सन्न रह गए। उसके आसपास कोई नहीं था। देखने से लग रहा था कि पैदा होते ही मां ने बच्ची को लावारिस हाल में छोड़ा और खुद भाग गई। पीआरवी को इसकी सूचना दी गई। थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस परिजनों का पता लगाने में जुट गई है।