
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर पुलिया के समीप हाईवे पर शनिवार के देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक सगे भाई बताए जा रहे हैं। सैयदराजा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 निवासी फिरदोस अंसारी 32 वर्ष नवाज अंसारी 25 वर्ष व अमन अंसारी 23 वर्ष मुगलसराय से सैयदराजा अपने घर जा रहे थे कि भगवानपुर पुलिया के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। फिरदोस और नवाज की मौत मौके पर ही हो गई। अमन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल के चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मोर्चरी भेज दिया। एक साथ दो मौतों से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।