
तरुण भार्गव
चंदौली। चकिया तहसील क्षेत्र के गांधीनगर स्थित वन विभाग के पौधशाला में बने कमरे में वाचर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन परिजन विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। बाद में प्रभागीय वन अधिकारी दिनेश सिंह मौके पर पहुंचे और वाचर के पुत्र को नौकरी और आर्थिक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। हत्या आत्महत्या के बीच गुत्थी उलझी है।
अवध नारायण यादव पुत्र नानक यादव उम्र 55 वर्ष गांधीनगर स्थित पौधशाला में वाचर का कार्य करते थे। परिजनों के अनुसार रात में घर से खाना खाकर पौधशाला में बने हुए कमरे में सोने के लिए गए। सुबह कमरे में उनका शव मिला। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। लेकिन परिजनों ने पुलिस को शव कब्जे में नहीं लेने दिया और विभाग के उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। अंत में प्रभागीय वन अधिकारी को मौके पर पहुंचना पड़ा उनके आश्वासन के बाद लोग शांत हुए। मृतक वाचर के तीन पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है। अवध नारायण वन विभाग में संविदा के तौर पर विगत कई वर्षों से वाचर की नौकरी कर रहे थे।