चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में रविवार की देर शाम 20 वर्षीय विवाहिता का घर में ही फंदे से लटका शव मिला। नजारा देख परिवार के लोग सन्न रह गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे कोतवाल राजेश यादव ने विवाहिता के शव को फंदे से उतरवाकर कब्जे में लिया और जिला संयुक्त चिकित्सालय स्थित मोर्चरी हाउस में रखवा दिया। ससुराल वाले आत्महत्या की बात कह रहे हैं। वहीं मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने और हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में लिखित तहरीर दी।
चकिया कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी पिंकू सिंह की शादी 22 मई 2021 को बबुरी थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रतिज्ञा सिंह 20 वर्ष से हुई थी। शादी के बाद से ही घर में विवाद होता रहता था। रविवार की शाम प्रतिज्ञा सिंह का शव घर में लटकता देख परिवार के लोग अवाक रह गए और शोर मचाया। इसके बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। जहां मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे कोतवाल राजेश यादव ने विवाहिता के शव को फंदे उतरवाया और कब्जे में लेकर चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में रखवा दिया। मायके पक्ष के लोग भी कोतवाली पहुंच गए और ससुरालियों पर दहेज की मांग कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर लिखित तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की।
इस संबंध में कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मायके पक्ष के लोगों द्वारा लिखित तहरीर दी गई है तहरीर के आधार पर छानबीन की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।