संवाददाता: इंद्रजीत भारती
चंदौली। काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर के जयमोहनी वन रेंज अंतर्गत नौगढ़ क्षेत्र के लोहसनिया बीट भैसौड़ा में आरक्षित वनभूमि पर ट्रैक्टर से जुताई कर रहे अतिक्रमणकारी रोकने गए वन विभाग के कर्मचारियों से भिड़ गए। वन कर्मियों से गाली गलौच के साथ हाथापाई भी की। क्षेत्रीय वन अधिकारी जयमोहनी मकसूद हुसैन ने पांच भू माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए नौगढ़ थाने में तहरीर दी है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल लोहसनिया बीट भैसौडा़ वन ब्लाक कक्ष संख्या 14 में अवैध रूप से आरक्षित वनभूमि पर ट्रैक्टर से जुताई की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय वन अधिकारी मकसूद हुसैन के नेतृत्व में वनदरोगा ओंकार नाथ, वनरक्षक आदित्य कुमार, मनीष कुमार गुप्ता, चन्द्रशेखर मौके पर पहुंच गए। वन विभाग की टीम को देखते ही अतिक्रमण कारी आक्रोशित हो गए और गाली गलौज करने के साथ ही कर्मचारियों के साथ हाथापाई भी की। वनकर्मचारियों ने भागकर जान बचाई और वन रेंज कार्यालय आ गए।
क्षेत्रीय वन अधिकारी मकसूद हुसैन ने बताया कि पांच नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नौगढ थाने में लिखित तहरीर दी गई है।
प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज ने बताया है कि तहरीर के आधार पर आरोपों की जांच जारी है।
जल्द ही मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।