fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली: लाकर चोरी प्रकरण में इंडियन बैंक के छह अधिकारियों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

 

चंदौली। इंडियन बैंक लाकर चोरी प्रकरण में लॉकरधारियों का आंदोलन धीरे धीरे रंग ला रहा है। अनिश्चितकालीन धरने के बीच सदर कोतवाली में बैंक के छह अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उप निरीक्षक अरविंद यादव ने एफआईआर की कॉपी लाकर धारियों को सौंपी। बीते सोमवार से बैंक लॉकरधारी अनिश्चितकालीन धरने पर हैं।आज बैंक के अधिकारियों ने इंटरनल सिक्योरिटी जांच और अन्य दस्तावेज सौंपा तो उसमें तमाम तरह की खामियां नजर आईं। गलत दस्तावेज देने से नाराज पीड़ित लाकरधारियों ने पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल से मुलाकात की और अपनी बात रखी। महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल से कहा कि एक ओर जहां पुलिस की चार्जशीट में बैंक की सिक्योरिटी में तमाम तरह की खामियां बताई गई हैं। वहीं बैंक इन सब बातों से इंकार कर रहा है और अपनी सुरक्षा व्यवस्था को अप टू डेट कह रहा है। ऐसी स्थिति में बैंक लाकरधारियों से झूठ बोल रहा है और इस पूरी घटना में लिप्त नजर आ रहा है। पुलिस अधीक्षक ने चंदौली कोतवाल संतोष कुमार सिंह को बैंक के शीर्ष प्रबंधन के खिलाफ धारा 406 के तहत मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। कोतवाली में महाप्रबंधक, सीईओ, जोनल मैनेजर, स्थानीय शाखा प्रबंधक और क्षेत्रीय सिक्योरिटी अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करने वालों में रचना सिंह, अलका तिवारी, सुमन तिवारी, रिंकू कुमारी, मीना गुप्ता, अमित गुप्ता, अश्वनी सिंह, दिनेश सिंह रमाकांत सिंह, सीमा सिंह, राखी सिंह, रेखा सिंह, विजय तिवारी, विजय प्रताप सिंह, कीर्ति सिंह आदि शामिल रहे।

Back to top button