Reporter: मुरली श्याम
चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के करमचा बाड़ेपर गांव के पास धनावल चकिया मुगलसराय मार्ग शनिवार की सुबह घर से किसी काम के लिए निकली महिला को तेज रफ्तार मैजिक ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से नाराज ग्रामीणों ने मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
गांव निवासी स्वर्गीय श्याम लाल की पत्नी चंपा देवी उम्र 50 वर्ष सुबह-सुबह उपली पाथकर वापस घर लौट रही थी। तेज रफ्तार मैजिक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मैजिक चालक फरार हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने चकिया वाया मुगलसराय मार्ग को जाम कर दिया। करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। ग्रामीणों की सूचना पहुंची चकिया कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही जाम को समाप्त कराया। मृतका की सात पुत्रियां हैं, जिसमें दो की शादी हो चुकी है। पांच का रो रो कर बुरा हाल है।