fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली: मूर्ति विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से युवक की मौत, चार घंटे बाद पानी से बाहर निकाला जा सका शव

 

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली अंतर्गत पचखरी गांव के समीप बुधवार को गणेश लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से पीथापुर गांव निवासी 36 वर्षीय तेजबहादूर सिंह उर्फ मंटू नामक युवक की मौत हो गई। तकरीबन चार घंटे के अथक प्रयास के बाद तलाश से शव को बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना से परिजन सदमे में हैं।
पीथापुर गांव में दिवाली पर्व पर गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित की गई थी। बुधवार को गांव के युवक गाजे बाजे के साथ प्रतिमा को विसर्जित करने पचखरी गांव के समीप तालाब में ले गए। तेजबहादुर सिंह मंटू गांव के अन्य युवकों के साथ पानी में उतरा। सभी लड़के बाहर निकल आए। लेकिन तेजबहादुर नहीं दिखा तो युवक परेशान हो गए। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी साथ ही पानी में युवक की तलाश शुरू कर दी गई। तकरीबन 4 घंटे के अथक प्रयास के बाद पानी में डूबे युवक का शव जाल में फंसा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल विनोद मिश्रा ने बताया कि एक युवक की गहरे तालाब में डूबने से मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

Back to top button