
चंदौली। चंदौली में आबकारी नियमों और शासनादेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। शराब की कई दुकानें मनमाने तरीके 24 घंटे खुली रह रही हैं। ग्राहकों से ओवर चार्जिंग भी हो रही है। लेकिन आबकारी विभाग बेखबर बना हुआ है। आबकारी दुकानों पर हो रही लूट का एक हिस्सा कुछ भ्रष्ट अफसरों तक भी पहुंचाया जा रहा है। हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दुकानों पर शराब और बीयर के बदले निर्धारित मूल्य से अधिक लिया जा सका है। लेकिन कार्रवाई नहीं होने से महकमे पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों की पुष्टि हो जा रही है।
शराब बंदी के बाद से बिहार शराब तस्करी का हब बना हुआ है। बार्डर का जिला होने के चलते चंदौली तस्करों के लिए सबसे सुगम रास्ता है। पुलिस आए दिन शराब की खेप पकड़ती रहती है। लेकिन आबकारी महकमे के हाथ हमेशा खाली ही रहते हैं। तस्करों को पकड़ना तो दूर ही बात आबकारी दुकानों की मनमानी पर भी विभाग रोक नहीं लगा पा रहा। कहीं ओवरचार्जिंग तो कहीं मनमाने समय पर दुकानों के खुलने की शिकायतों पर भी महकमा बेखबर बना हुआ है। बुधवार को एक और वीडियो वायरल हुआ जो देशी शराब की दुकान रेमा का बताया जा रहा है। आरोप है कि यह दुकान `हमेशा खुली रहती है और अधिक मूल्य पर शराब की बिक्री की जाती है। वीडिया से भी इस बात की पुष्टि हो जा रही है। इस बाबत जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि जहां शिकायत मिलती है वहां कार्रवाई के साथ जुर्माना वसूल किया जाता है। आबकारी निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि दुकानों की जांच करते रहें। ओवरचार्जिंग या मनमाने तरीके से दुकान खुलने की शिकायत मिली तो कार्रवाई तय है।