चंदौली। मारपीट के मामले में पुलिस ने शनिवार को नगर पंचायत सैयदराजा के पूर्व चेयरमैन इम्तियाज खान पप्पू और उनके भाई समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नगर पंचायत वार्ड संख्या पांच निवासी असगर अली ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि बाजार से घर जा रहे थे इसी बीच इम्तियाज खान और उनके भाई दो अन्य साथियों के साथ मिलकर गली गलौच देने लगे और लाठी डंडे से पिटाई भी की। यही नहीं जान से मारने की धमकी देते हुए कनपटी पर पिस्टल सटा दी। कहा कि भाजपा नहीं छोड़ोगे तो अंजाम बुरा होगा। किसी तरह जान बचाकर वहां से भागा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पूर्व चेयरमैन सहित चार के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। वहीं पूर्व चेयरमैन ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए थाने में तहरीर दी है कि शनिवार की रात नगर पंचायत स्थित अपने प्रतिष्ठान की निगरानी के लिए मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इसी बीच मोहम्मद अली ने पीछे से लाठी-डंडों से वार कर दिया। जिस वजह से बाएं हाथ पर चोट लग गई और जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद हमलावर भाग निकला और थाने में पहुंचकर उल्टा डराने धमकाने का मुकदमा दर्ज करा दिया है, जोकि बेबुनियाद है। थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि मारपीट का मामला सामने आया है। मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
1 minute read