
चंदौली। जिले में सोमवार को बादल झमाझम बरसे तो बिजली ने भी कहर बरपाया। बबुरी थाना क्षेत्र के हसनपुर कम्हरियॉ गांव में खेत में धान की रोपाई कर रही 45 वर्षीय महिला की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। कम्हरिया गांव निवासी 45 वर्षीय उर्मिला गांव की महिलाओं के साथ खेत में धान की रोपाई कर रही थी। तेज गरज चमक के साथ बारिश होने लगी। बावजूद इसके महिलाएं रोपाई के कार्य में लगी रहीं। एक बिजली उर्मिला पर काल बनकर गिरी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद वहां मौजूद महिलाओं में अफरा-तफरी मच गई। रोते बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की सूचना पर मुगलसराय तहसीलदार और लेखपाल भी पहुंचे और परिजनों से घटना के बाबत जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।