
चंदौली। निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज निदेशक प्रमोद कुमार उपाध्याय को प्रेक्षक नियुक्त किया है। प्रेक्षक मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग के डाक बंगला में निवास कर रहे हैं।
लोग आचार संहिता उल्लंघन अथवा चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत प्रेक्षक से कर सकते हैं। प्रेक्षक का मोबाइल नंबर 8573002265 है। उनसे लोक निर्माण विभाग, चन्दौली के डाक बंगले पर राजनैतिक दलों/ उम्मीदवारों और आमजनता से मिलने का समय सुबह दस से 11 बजे तक निर्धारित है।