fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली: बगैर नक्शा पास कराए बन रहा मकान, मापी करने पहुंचे नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ हाथापाई से तनाव

 

तरुण भार्गव

चंदौली। नगर के वार्ड नंबर नौ (विभूति नगर) में सरकारी भूमि पर कब्जा कर बगैर नक्शे के बन रहे मकान की मापी करने पहुंचे कर्मचारियों के साथ अतिक्रमणकारी का विवाद हो गया। आरोप है की दबंग ने कर्मचारियों के साथ हाथापाई और गाली-गलौज की। इससे नगर पंचायत कर्मचारी लामबंद हो गए। मामले की शिकायत कोतवाली सहित उच्चाधिकारियों से की है।


लतीफशाह मार्ग स्थित नगर पंचायत के आराजी नंबर 135/1, 135/ 2, 135/ 3 रकबा लगभग डेढ़ बीघा भूमि पर नगर पंचायत प्रशासन ने पिछले माह बकायदा घेराबंदी कर तारकशी करवा दी थी। दिया। नगर पंचायत की उक्त भूमि से सटी आरोपित की जमीन है। आरोप है कि भूमि स्वामी ने नगर पंचायत द्वारा कराए गए तारकशी को काटकर अवैध ढंग से कब्जा कर मकान का निर्माण प्रारंभ करा दिया। यही नही मकान का निर्माण नगर पंचायत से बगैर नक्शा पास कराए किया जाने लगा। मामले की शिकायत शशांक राय, मुस्लिम खान, कमलेश यादव आदि ने नगर पंचायत प्रशासन से की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत के कर्मचारी गुलाब मौर्य, अनिल , ओम प्रकाश आदि भूमि की मापी करने पहुंचे। कर्मचारियों ने जैसे ही मापी शुरू की दबंग उनसे उलझ गया। कर्मचारियों के साथ गाली गलौज व हाथापाई की। यह देख मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई ।सूचना मिलते ही सभासद वैभव मिश्रा मौके पर पहुंच गए। बीच बचाव करते हुए मामला को शांत कराया। आक्रोशित नगर पंचायत कर्मचारियों घटना की शिकायत पुलिस व उच्चाधिकारियों से कर दी है। इस संबंध में नगर पंचायत चकिया के अधिशासी अधिकारी एम लाल गौतम ने बताया कि मापी कराने गए कर्मचारियों से बदसलूकी का मामला संज्ञान में आया है नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

Back to top button