fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 अपराधियों को किया जिला बदर

चंदौली। जिलाधिकारी चंदौली निखिल टी फुंडे और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगे ने जनपद में अपराध नियंत्रण के लिए 04 आदतन, पेशेवर और मनबढ़ अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की है। इन अपराधियों को 06 माह के लिए जिले की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित किया गया है। अगर वे शहर की सीमा में भटकते या सक्रिय दिखाई देंगे, तो उनके ऊपर सख्त एक्शन का पूरा प्लान पुलिस के पास तैयार है।

जिला बदर अपराधियों का आपराधिक इतिहास

थाना धीना से वीरू पुत्र सुभाषचन्द्र और अभिषेक मौर्या उर्फ अभिषेक कुश्वाहा उर्फ अभिमन्यु मौर्या को जिला बदर किया गया है। अभिषेक मौर्या पर कई मामले दर्ज हैं, जिनमें 506, 406, 411, 392, 307, 504, 506, 3/25 आयुध अधिनियम और 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट शामिल हैं।

थाना चन्दौली से आजाद पुत्र सुल्तान को जिला बदर किया गया है। आजाद पर कई मामले दर्ज हैं, जिनमें 323, 504, 506, 147, 323, 504, 506, 363, 366, 376, 504, 506, 3(2) 5 एसटी/एसटी एक्ट और 3/4 पाक्सो एक्ट शामिल हैं।

थाना सकलडीहा से दीपक यादव पुत्र भोला यादव को जिला बदर किया गया है। दीपक पर कई मामले दर्ज हैं, जिनमें 323, 504, 506, 427, 325, 147, 148, 149, 323, 332, 336, 504, 506 और सीएलए एक्ट शामिल हैं।

Back to top button