fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली: पलक झपकते ही एटीएम बदलकर पैसे कर देता था गायब, पुलिस ने एसबीआई एटीएम के पास पकड़ा

चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को एसबीआई एटीएम के पास से शातिर जालसाज को गिरफ्तार किया। वह एटीएम बदलकर लोगों के पैसे उड़ाने की फिराक में था। इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसके पास से एक बाइक व 28 एटीएम कार्ड बरामद किए गए।

कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि शातिर जालसाज एसबीआई एटीएम के पास मौजूद है। इस पर पुलिस सक्रिय हो गई। वहीं मौके पर पहुंची तो जालसाज सरकने की कोशिश करने लगा, लेकिन मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने घेरकर धर-दबोचा। आरोपित की पहचान बिहार प्रांत के कैमूर जिले के सोनहन थाना के मोहनहडवा गांव निवासी श्रीकांत कुमार के रूप में हुई। उसकी तलाशी लेने पर विभिन्न बैंकों के 28 एटीएम कार्ड बरामद किए गए। आरोपित ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि एटीएम के पास हमेशा मौजूद रहता है। ऐसे लोग जिन्हें एटीएम से पैसे निकालने में दिक्कत होती है, उनकी मदद के बहाने एटीएम बदल देता है। उनका एटीएम कार्ड खुद ले लेता था, उसके स्थान पर उसी बैंक का दूसरा एटीएम कार्ड पकड़ा देता था। लोगों से उनके पिन भी पता कर लेता था। इसके बाद उनके खाते से पैसे निकाल लेता था। पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा, कांस्टेबल चंदन वर्मा, नागेंद्र कुमार शामिल रहे।

Back to top button