fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

Chandauli news: 19 उपनिरीक्षक हुए इधर से उधर, कूड़ा बाजार चौकी पर नए प्रभारी की तैनाती

पूर्वांचल टाइम्स इंपैक्ट

चंदौली। आखिरकार एसपी ने मुगलसराय कोतवाली की कूड़ा बाजार चौकी पर नए प्रभारी की तैनाती कर दी है। बलुआ थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजकुमार शुक्ल कूड़ा बाजार चौकी के नए प्रभारी बनाए गए हैं। जबकि लल्लन राम बिंद का कूड़ा बाजार चौकी प्रभारी के पद पर किया गया स्थानांतरण निरस्त करते हुए उन्हें चौकी प्रभारी चंद्रप्रभा थाना नौगढ़ के पद पर बरकरार रखा गया है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने 19 उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया है। अनिल कुमार यादव को थाना बलुआ से मारुफपुर चौकी प्रभारी के पद पर तैनाती दी गई है। दरअसल लल्लन बिंद को तकरीबन 20 दिन पहले कूड़ा बाजार चौकी का प्रभारी बनाया गया था लेकिन उन्होंने चार्ज नहीं लिया और एसपी के सामने पेश होकर अपने हाथ खड़े कर दिए। पूर्वांचल टाइम्स ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसका संज्ञान लेते हुए चंदौली एसपी ने न सिर्फ कूड़ा बाजार चौकी पर नए प्रभारी की तैनाती की बल्कि कानून व्यवस्था की बेहतरी को 19 उप निरीक्षकों को इधर से उधर कर दिया।

Back to top button