fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : सैयदराजा में दुकान के सामने रखा जनरेटर गाड़ी में लादकर फरार हो गए चोर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र में चोरों ने बड़ी ही चालाकी से एक दुकान के सामने रखा जनरेटर चोरी कर लिया। यह वारदात रमउपुर रेलवे गेट के पास हुई, जहां चूरा कूटने की मशीन संचालक ने अपने निजी उपयोग के लिए जनरेटर रखा था। शनिवार रात काम खत्म करने के बाद संचालक ने जनरेटर बंद कर दिया और घर चले गए। आधी रात करीब 12:30 बजे अज्ञात चोर आए और जनरेटर को उठाकर अपनी गाड़ी में लादकर फरार हो गए।

 

चोरी की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें साफ दिख रहा है कि करीब 8-10 की संख्या में चोर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। सुबह जब परिजनों की नींद खुली, तो जनरेटर गायब देख उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पीड़ित दिनेश विश्वकर्मा ने सैयदराजा थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

गौरतलब है कि यह घटना नेशनल हाईवे-19 के किनारे हुई, जहां रात में 112 नंबर की पुलिस गश्त करती रहती है। इसके बावजूद चोरों ने इतनी बड़ी चोरी को अंजाम दिया, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

 

Back to top button