fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली: नहाते समय नहर में डूबने से आठ साल के मासूम की मौत, सदमे में परिजन

 

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा गांव के समीप नारायणपुर पंप कैनाल से निकली नहर में नहाने समय गहरे पानी में डूबने से 8 साल के मासूम की मौत हो गई। घटना से परिवार में मातम पसर गया। पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
विजय कुमार चौरसिया का पुत्र अंकुश 8 वर्ष अपने दोस्तों के साथ नारायणपुर पंप कैनाल से निकली नहर में नहाने चला गया। जैसे ही पानी में उतरा की डूबने लगा। साथ नहा रहे बालकों ने शोर-शराबा किया लेकिन जब तक लोग पहुंच पाते तब तक वह गहरे पानी में समा चुका था। ग्रामीणों ने नहर में कूदकर बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी। जानकारी के बाद पुलिस भी पहुंच गई। घंटों मशक्कत के बाद बालक का शव बाहर निकाला जा सका। परिजनों में कोहराम मच गया और रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए।

Back to top button