fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली: नगर पंचायत की नई दुकानों का उद्घाटन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने संचालकों को सौंपी चाबी

REPORTER: तरुण भार्गव

चंदौली। अवैध अतिक्रमण को खाली कराकर नगर पंचायत चकिया की ओर से ब्लॉक तिराहे पर निर्मित छह दुकानों का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पीपी मीणा ने रविवार को फीता काटकर उद्घाटन किया। दुकान स्वामियों को चाबी सौंपी। दुकान की चाबी पाकर दुकान स्वामी प्रसन्न नजर आए।


ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि नवनिर्मित दुकानों से व्यवसाय कर दुकान स्वामी अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं, जिससे रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। बता दें कि उक्त स्थल पर कई सालों से अवैध अतिक्रमण था, जिसको ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व नगर प्रशासक के निर्देश पर हटवाया गया। नगर पंचायत चकिया द्वारा वहां पर व्यवसाय हेतु कटरा का निर्माण कराया गया और नियमानुसार आवंदन किया गया।

Back to top button