
चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के के इनायतपुर ग्राम में बुधवार की देर रात दो पक्षो में आपसी विवाद में हुई मारपीट में मारपीट हो गयी। एक पक्ष से 58 वर्षीय बबुनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। आरोपितों ने मृतका के पुत्र 25 वर्षीय जितेंद्र राजभर को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। जिसका इलाज वाराणसी ट्रामा सेंटर में चल रहा है। घटना जानकारी होते ही धीना थानाध्यक्ष अतुल कुमार, चाौकी प्रभारी कमालपुर कपिलदेव यादव मय फोर्स गांव में पहुंच गए और घटना के बाबत पूछताछ की। घटना से गांव में तनाव व्याप्त है।
इनायतपुर गांव निवासी बबुनी देवी और उनके पुत्र जितेंद्र की पड़ोसियों से किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश थी। दोनों पक्षों में पहले भी मारपीट हो चुकी है। जितेंद्र अपनी बहन के घर जोगवां गांव आया हुआ था। इसी दौरान उसकी मां का पड़ोसियों से विवाद हो गया। मारपीट में बबुनी देवी को गंभीर चोट लगी। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी होने के बाद गुस्साया महेंद्र गांव पहुंचा एक बार फिर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और दूसरे पक्ष के लोगों ने उसकी भी जमकर पिटाई कर दी।