fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दीवार व गेट ध्वस्त कराकर वर्षों से बंद मार्ग चालू कराया

संवाददाता: तरुण भार्गव

चंदौली। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व चकिया एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा का बुल्डोजर सोमवार को फिर गरजा। चकिया नगर के दिलकुशा गेस्ट हाउस के पीछे अवैध रूप से खड़ी की गई चहारदीवारी खड़ी कर व गेट को ध्वस्त कराकर सार्वजनिक रास्ते को चालू कराया गया। इससे लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी।

नगर निवासी कृष्णानंद चौहान की ओर से प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर एक पक्ष की मिताली देवी की ओर से चहारदीवारी बनाकर व गेट लगाकर सार्वजनिक रास्ते को बंद किए जाने का आरोप लगाया गया था। उन्होंने चहारदीवारी व गेट को ध्वस्त कराकर तत्काल सार्वजनिक रास्ता को चालू कराने की मांग की थी। एसडीएम ने मिताली देवी को नोटिस जारी कर पक्ष रखने के लिए कहा गया था। हालांकि उनकी ओर से पक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके बाद एसडीएम ने चकिया कोतवाल से इसकी जांच कराई। कोतवाल ने भी अपनी रिपोर्ट में सार्वजनिक रास्ते को बंद किए जाने की पुष्टि की। इस पर एसडीएम अवैध निर्माण को ध्वस्त कराकर रास्ता चालू कराने का निर्देश दिया। इस पर सोमवार को जेसीबी मशीन लगाकर चहारदीवारी व गेट को ध्वस्त करा दिया गया। प्रशासन ने सार्वजनिक रास्ते को चालू करा दिया है। इसकी मरम्मत कराई गई है ताकि लोग आवागमन कर सकें। लोगों की मानें तो इससे काफी सहूलियत होगी।

Back to top button