
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के नियामताबाद गांव में जुआ न खेलने पर दबंगों ने रविवार को एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर दी। सोमवार की देर रात उपचार के लिए घायल व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरु कर दिया है।
नियामताबाद गांव निवासी रमेश राम(40) वर्ष को गांव के ही तीन लोग किसी जगह बुलाए और साथ में जुआ खेलने को दबाव बनाने लगे। रमेश ने जुआ खेलने से इंकार कर दिया। इस पर तीनों ने रमेश राम की बुरी तरह पिटाई कर दी। किसी तरह जान बचाकर रमेश अपने घर भाग गया। परिजनों के अनुसार तीनों आरोपितों ने रमेश के घर पहुंच कर उसे पीटा। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। घायलावस्था में रमेश की पत्नी प्रेमा देवी उसे लेकर बबुरी स्थित अपने मायके चली गई। जहां से परिजनों के साथ वह सोमवार की शाम अलीनगर थाने पहुंच कर तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने रमेश को मेडिकल जांच के लिए पीपी सेंटर भेजा। जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय देर शाम रास्ते में ही रमेश की मौत हो गई। पुलिस आरोपित प्रभु राम, पप्पू व फग्गी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुट गई। अलीनर थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।