fbpx
क्राइमचंदौली

चंदौली : जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई घायल, गांव में पीएसी तैनात

चंदौली। अलीनगर थाना के कठौरी गांव में जमीन विवाद में जमकर लाठी-डंडे चले। लोगों ने लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।

एक पक्ष के शिवप्रसाद त्यागी ने बताया कि उनकी पुश्तैनी जमीन है। दस साल पहले कुछ लोगों को आवंटन कर दी गई थी। इसको लेकर मुकदमा चला। न्यायालय से मेरे पक्ष में फैसला हो गया। बताया कि जमीन जोतने लगे, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडा, फरसा लेकर हमला कर दिया। यह देख शिवप्रसाद के पक्ष के लोग भी पहुंच गए। मारपीट में एक पक्ष से मिथिलेश, रीता देवी, संजू देवी, दिव्य प्रकाश, ओमप्रकाश घायल हो गए। दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति घायल हुआ। घटना के बाद ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

Back to top button