fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

चंदौली: छह प्रत्याशियों का नामांकन रद, 45 उम्मीदवारों का पर्चा वैध, नाम वापसी के बाद स्पष्ट होगी स्थिति

 

चंदौली। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन कर दावेदारी पेश करने वाले छह प्रत्याशियों का पर्चा अवैध पाया गया है। ऐसे में आरओ की ओर से उनका नामांकन रद कर दिया है। फिलहाल, चारों विधानसभा में 45 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं। हालांकि 21 फरवरी को नाम वापसी के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

चकिया सुरक्षित विधानसभा सीट से नामांकन करने वाले होरीलाल के नामांकन पत्र में कुछ कालम अपूर्ण थे। इस पर उनका नामांकन रद कर दिया गया। इसी तरह रिपब्लिकन प्रेसिडीयम पार्टी आफ इंडिया की उम्मीदवार उषा, लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी उम्मीदवार अंजुमन, प्रत्याशी रविशंकर, विजयकांत पासवान और रामभरोस का नामांकन आरओ व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने रद कर दिया है। किसी प्रत्याशी के नामांकन पत्र में त्रुटियां थीं, तो किसी ने नामांकन पत्र के साथ मतदाता सूची संलग्न नहीं की थी। ऐसे में उनकी दावेदारी खत्म हो गई। 11 प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया है। इसमें कैलाश, जितेंद्र कुमार, जयनाथ, रामसुमेर, विकास कुमार गौतम, अनिल, रामकिशुन, सुभाष, उर्मिला, कमलाशंकर व रामअवध खरवार शामिल हैं। मुगलसराय विधानसभा में 14 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए हैं। इरशाद अहमद, चंद्रशेखर यादव, छब्बू, रमेश जायसवाल, अजीत कुमार सिंह, आबिद अली, दयानिधि सिंह, बृजेश कुमार, राजू प्रसाद प्रजापति, शैलेश कुमार, साजिद अली, इनायत उल्लाह खान, लियाकत अली व विकेश कुमार की दावेदारी बची है। इसी तरह सकलडीहा में जयश्याम त्रिपाठी, देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना, प्रभुनारायण सिंह यादव, सूर्यमुनी तिवारी, चंदा, रामधारी यादव, रविकांत विश्वकर्मा, शमीम राईन, ई. श्यामलाल विश्वकर्मा के नामांकन वैध पाए गए। सैयदराजा विधानसभा में अमित कुमाल यादव उर्फ लाला, मनोज कुमार, विमला देवी, सुशील सिंह, महेश कुमार, शाहजमा खान शाही, सिद्धार्थ प्राणबाहू, सुरेश सिंह, नीलू सिंह उर्फ नीलम सिंह, रमेश व रविंदर के पर्चे वैध मिले हैं। आरओ की ओर से कलेक्ट्रेट में प्रत्याशियों की सूची चस्पा की गई। वर्तमान में 45 प्रत्याशी मैदान में हैं। हालांकि 21 फरवरी को नामांकन वापसी होगी। इस दौरान कुछ उम्मीदवार अपनी दावेदारी वापस ले सकते हैं। इसके बाद ही स्पष्ट होगा कि किस विधानसभा में कितने प्रत्याशी चुनाव में दाव आजमाएंगे।

Back to top button