चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौली: ग्राम प्रधानों और सीओ के बीच तनातनी तेज, एसपी से मिलकर सीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग, आंदोलन का मूड बना रहे प्रधान

चंदौली। ग्राम प्रधानों और सीओ सदर के बीच जारी तनातनी और तेज होती जा रही है। प्रधान संघ ने सोमवार को एसपी अंकुर अग्रवाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपते हुए सीओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रधान आंदोलन के मूड में नजर आ रहे हैं। प्रधानों का आरोप है कि सदर सीओ ने बहोरिकपुर के प्रधान पुत्र बंटी पांडेय के साथ कार्यालय में दुर्व्यवहार किया। इसी बात को लेकर ग्राम प्रधान खासे नाराज हैं।

ग्राम प्रधान संघ सकलडीहा ब्लाक के अध्यक्ष जेपी चौहान ने कहा कि बहोरिकपुर प्रधान उर्मिला देवी के पुत्र किसी मामले को लेकर पुलिस लाइन गए थे। जहां कार्यालय में मौजूद सीओ रामवीर सिंह ने दुर्व्यवहार किया। बंटी को मेरठ से लेकर चंदौली तक एनकाउंटर की लिस्ट गिना दी। सीओ के व्यवहार से जिले के प्रधानों में काफी आक्रोश है। एसपी ने ग्राम प्रधानों का पत्रक लेते हुए उचित कार्यवाही का भरोसा दिया।

आंदोलन के मूड में नजर आ रहे प्रधान

एसपी से मिलने के बाद प्रधान संघ ने कहा कि कहा कि सदर सीओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो आगे की रणनीति तय की जाएगी। सदलपुरा के प्रधान विवेक सिंह ने बताया कि सीओ का कृत्य निंदनीय है। कोई भी जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं को लेकर ही सरकारी कार्यालय में जाता है। परन्तु उसके साथ ऐसा व्यवहार करना उचित नहीं है। अफसरों को शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने और संयम रखने की जरूरत है। इस दौरान अमित सिंह, बंटी पांडेय, टुनटुन सिंह, शिव मिलन तिवारी, रवि पांडेय, विजय चौहान, पन्नालाल यादव, राजेश मौर्य आदि मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!