fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौली के अमादपुर में भारी मात्रा में मिलीं वीवीपैट पर्चियां, बसपाइयों ने मंडी में किया हंगामा

चंदौली। वाराणसी में ईवीएम विवाद के चंदौली में भी वीवी पैट पर्चियां मिलने से बसपा प्रत्याशी व कार्यकर्ता मुखर हो गए हैं। अमादपुर गांव में काफी मात्रा में वीवी पैट पर्ची मिलने से भड़के सैयदराजा से बसपा प्रत्याशी अमित यादव लाला समेत कार्यकर्ताओं ने मंडी पहुंचकर जमकर हंगामा किया। सूचना के बाद पहुंचे सदर एसडीएम ने जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह से फोन पर बात कराई। डीएम ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद बसपाई शांत हुए।

दरअसल सैयदराजा से बसपा प्रत्याशी अमित यादव लाला का आरोप है कि विधानसभा क्षेत्र के अमादपुर गांव स्थित मतदान केंद्र पर वीवी पैट की पर्चियां जलाई जा रही थीं। बसपा प्रत्याशी को इसकी सूचना मिली तो मौके पर पहुंच गए। उन्होंने वीवी पैट पर्चियों को अपने कब्जे में ले लिया। इसमें बसपा, सपा, कांग्रेस व नोटा की पर्चियां थीं। बसपा प्रत्याशी ने इसकी सूचना संगठन के पदाधिकारियों को दी। वहीं पर्ची लेकर मंडी में पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। ईवीएम की निगरानी कर रहे सपा कार्यकर्ता भी उनके साथ हंगामा व धरना-प्रदर्शन में शामिल हो गए। कार्यकर्ता दोबारा चुनाव कराने की मांग पर अड़ गए। बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष घनश्याम ने मतदान व मतगणना में धांधली का आरोप लगाया। बोले, वीवी पैट की पर्चियों का इस तरह मिलना मतदान की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करता है। अमादपुर में मामला संज्ञान में आ गया। न जाने कितने बूथों पर ऐसा किया गया होगा। ऐसे में सैयदराजा विधानसभा में दोबारा मतदान कराया जाना चाहिए। राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की ओर से हंगामे की सूचना के बाद प्रशासन में खलबली मच गई। सदर एसडीएम अवनीश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को समझाने के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह से फोन से बात कराई। डीएम ने जांच कराकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद कार्यकर्ता शांत हुए।

Back to top button