
चंदौली। कलयुगी मां की एक और करतूत सामने आई है। सदर कोतवाली अंतर्गत बर्थरा गांव के समीप जूट के बोरे में लिपटी एक नवजात मिली। लोगों ने देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। पीआरवी ने बच्ची को जिला अस्पताल स्थित एमसीएच विंग में भर्ती कराया, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जद्दोजहद कर रही है।
पीआरवी 3126 को सूचना मिली कि चंदौली सकलडीहा मार्ग पर बर्थरा से आगे पुलिया के नीचे लावारिस हाल में नवजात शिशु मिली है। पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची लोगों से पूछताछ के बाद नवजात को कमलापति अस्पताल के चाइल्ड केयर यूनिट में भर्ती कराया, यहां उसका इलाज चल रहा है।