fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली एसपी अंकुर अग्रवाल का कमाल, सिल्वर मेडल के लिए चयनित, शासन स्तर पर ऊंचा किया जिले का नाम

 

चंदौली। जिले के पुलिस कप्तान अंकुर अग्रवाल को उनके बेहतरीन काम का इनाम मिला है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक की ओर से सेवा अभिलेख के आधार पर पुरस्कारों और पदक की घोषणा की गई। एसपी अंकुर अग्रवाल को शौर्य पुरस्कार के तहत सिल्वर मेडल के लिए चयनित किया गया है। इस मेडल की बदौलत शासन स्तर पर जिले की सराहना भी हुई है।


कानून व्यवस्था की बेहतरी को हमेशा मुस्तैद और फिक्रमंद रहने वाले एसपी अंकुर अग्रवाल के समर्पण का पुलिस विभाग ने भी लोहा माना है। राष्ट्रीय महापर्व 15 अगस्त के अवसर पर उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार प्राप्त करने वाले अधिकारियों की सूची में एसपी अंकुर अग्रवाल का भी नाम शामिल है। शौर्य पुरस्कार के तहत सिल्वर मेडल प्रदान किया जाएगा।

Back to top button