
तरुण भार्गव
चंदौली। अधिशासी अधिकारी चकिया मेही लाल गौतम ने नगर के वार्ड नंबर तीन शमशेर नगर सोनकर बस्ती का निरीक्षण किया। समस्याओं से वाकिफ हुए और शीघ्र ही समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया। दरअसल वार्ड में साफ सफाई ,टूटी हुई नाली और पानी सप्लाई की समस्या काफी दिनों से है। वार्डवासी एकजुट होकर समाजसेवी दीपक चौहान से मिले बताया कि पारसनाथ पांडे के मकान से सभापति सोनकर के मकान तक की गली में गंदगी , नियमित साफ-सफाई ना होने, वर्तमान समय में पानी की सप्लाई पूर्ण रूप से अवरुद्ध होने, टूटी हुई नाली आदि की दिक्कत है। की जानकारी दी। समाजसेवी दीपक चौहान अधिशासी अधिकारी मेही लाल गौतम से मिले व समस्याओं से अवगत कराया । समस्या को संज्ञान में लेते हुए अधिशासी अधिकारी ने वार्ड का स्थलीय निरीक्षण किया। वहां मौजूद वार्ड वासियों की समस्याओं को सुना और जल्द से जल्द समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाया। गली की नियमित साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था, क्षतिग्रस्त नाली की मरम्मत के लिए संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान रामपति सोनकर, किशन पांडे , बग्गड़ सोनकर, रीता देवी , अरविंद सोनकर, आदि वार्डवासी मौजूद रहे।