
मुरली श्याम
चंदौली। चकिया कोतवाली अंतर्गत डकहीं गांव में बुधवार की दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 42 वर्षीय महिला की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से घटना के बाबत जानकारी प्राप्त की वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
डकही गांव निवासी हरिहर की 42 वर्षीय पत्नी प्रेमलता ऊर्फ मीरा दोपहर को गांव के सिवान में भैंस चरा रही थी। अचानक तेज गरज चमक के साथ बारिश होने लगी। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से प्रेमलता की मौके पर ही मौत हो गई।