
मुरली श्याम/तरुण भार्गव
चंदौली। चकिया कोतवाली अंतर्गत सोनहुल गांव में तालाब से मछली पकड़ने गए 12 वर्षीय बालक की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गांव निवासी गुप्ता नाथ का 12 वर्षीय पुत्र दिव्यांशु कटिया लेकर तालाब से मछली पकड़ रहा था। इसी दौरान अचानक पैर फिसला और वह पानी में चला गया। ग्रामीणों ने किसी तरह उसे पानी से बाहर निकाला और आनन-फानन में संयुक्त चिकित्सालय चकिया पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी होते ही परिजन सदमे में आ गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस भी मौके पर पहुंची और घरवालों से घटना के बाबत जानकारी ली। अंत में शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।