तरुण भार्गव
चंदौली। ईस्टर्न कोलफील्ड के डायरेक्टर व पूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान के नेतृत्व में बीजेपी पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मिला। इस दौरान चकिया क्षेत्र सहित जिले के विकास के साथ पर्यटन क्षेत्र में संभावनाओं के विस्तार की मांग की।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गंभीरता पूर्वक सभी पहलुओं पर विचार विमर्श करते हुए जल्द ही क्षेत्र के विकास को और गति देने का वादा किया। प्रतिनिधिमंडल ने बताया चंदौली पर्यटन के दृष्टिकोण से भी काफी समृद्ध है। यहां विकास की अपार संभावनाएं हैं। क्षेत्र के किसानों की आय में वृद्धि के साथ-साथ बुनियादी सुविधाओं का विकास और सिंचाई संसाधनों को सुव्यवस्थित कर किसानों को और लाभ पहुंचाया जा सकता है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, मंडल महामंत्री संदीप गुप्ता, पूर्व सभासद विजय विश्वकर्मा, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक शिवरतन गुप्ता ने रक्षा मंत्री को गायत्री मंत्र चादर व हरिद्वार का पवित्र गंगाजल तथा गायत्री परिवार की ओर से प्रकाशित अखंड ज्योति पत्रिका भेंट की।