fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : फिर डगमगाई ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी, चहनियां ब्लाक में 23 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा

चंदौली। चहनियां ब्लॉक में भाजपा के ब्लॉक प्रमुख अरुण जायसवाल की कुर्सी एक बार फिर खतरे में है। उनके खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने 23 अप्रैल को सुबह 11 बजे ब्लॉक सभागार में चर्चा की तिथि निर्धारित कर दी है।

 

इस मामले में क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आरोप है कि ब्लॉक प्रमुख विकास कार्यों में गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। साथ ही, कार्यों के आवंटन और क्रियान्वयन में पक्षपात और मनमानी की जा रही है। बीडीसी सदस्यों का कहना है कि बिना उनकी सहमति के कई कार्य कराए जा रहे हैं, जिससे क्षेत्र का संतुलित विकास प्रभावित हुआ है।

 

बताया जा रहा है कि कुल 105 क्षेत्र पंचायत सदस्य इस बैठक में शामिल होंगे। सदस्यों ने पहले जिलाधिकारी कार्यालय में हलफनामा देकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन उचित कार्रवाई न होने पर उन्होंने हाईकोर्ट का रुख किया। कोर्ट के निर्देश के बाद अब डीएम ने इस मुद्दे पर स्पष्ट निर्णय की दिशा में कदम उठाया है।

 

ब्लॉक प्रमुख अरुण जायसवाल पर लंबे समय से विपक्षी सदस्य असंतुष्ट रहे हैं। उपेन्द्र सिंह गुड्डू के नेतृत्व में विरोध तेज हुआ है। इससे पहले भी कई बार विधायक जी के हस्तक्षेप से अरुण जायसवाल की कुर्सी बचती रही है, लेकिन इस बार मामला अदालत से होकर आया है, जिससे स्थिति ज्यादा गंभीर मानी जा रही है।

Back to top button