fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः ऐतिहासिक मेले के तीसरे दिन दंगल प्रतियोगिता में दिखा नामी पहलवानों का दमखम

तरुण भार्गव

चंदौली। भगवान श्री कृष्ण की बरही के उपलक्ष्य में चलने वाले तीन दिवसीय मेले के आखिरी दिन चकिया नगर स्थित मां काली मंदिर परिसर के अखाड़े में नामी पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। दंगल देखने के लिए चकिया तहसील सहित आसपास के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। विजयी पहलवानों को नकद धनराशि व अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया गया।
चकिया की प्रसिद्ध कुश्ती प्रतियोगिता का लोगों को वर्ष भर इंतजार रहता है। इस वर्ष भी प्रतियोगिता में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जगह नहीं मिली तो लोग पेड़ों पर चढ़कर बैठ गए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चकिया ज्वाला प्रसाद, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय, अधिशासी अधिकारी एम लाल गौतम, बेचू साव, समाजसेवी प्रीतम जायसवाल, सुजीत जायसवाल, गुरुदेव चौहान आदि मौजूद रहे।

Back to top button