तरुण भार्गव
चंदौली। चकिया ब्लाक के मोहम्मदाबाद स्थित आदर्श सेवा सहकारी समिति में गोष्ठी का आयोजन मंगला राय की अध्यक्षता में किया गया। इसमें कृषि विशेषज्ञ व वैज्ञानिकों ने किसानों को धान की खेती के फसल प्रबंधन रोग तथा उनसे बचाव कीटनाशकों के उचित प्रयोग आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
कृषि विशेषज्ञ डॉक्टर कपिल देव सिंह ने धान और गेहूं की फसल में लगने वाले कीट उनकी रोकथाम तथा उच्च जैव उर्वरक के प्रयोग से अच्छे उत्पादन के विषय में किसानों को विस्तार से बताया। कोऑपरेटिव सोसाइटी चकिया के प्रभारी रमेशचंद्र शुक्ला ने बीज शोधन, जड़ शोधन व जैव उर्वरकों तथा कंपोस्ट खाद के उचित प्रयोग के बारे में जानकारी दी। वहीं सेवा केंद्र के विक्रेता नित्यानंद ने उपस्थित किसानों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर रामप्यारे शुक्ला, तेजबली, मनोज, रणजीत, संजय यादव, कृष्ण सिंह, राजेश, मंटू, मंजू आदि मौजूद रहे।